यामाहा ने भारतीय बाजार में एक नई फसीनो लॉन्च कि है। Yamaha Fascino DarKnight ’के नाम से जानी जाने वाली इस स्कूटी की कीमत ५६,७९३ रुपये है, जो ऑफर के अन्य कलर ऑप्शन से लगभग १५०० रुपये अधिक है।
द डार्कनाइट एक ऑल-ब्लैक फसीनो यामाहा के नवीनतम यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। भारत में यामाहा के सभी स्कूटर ७.२ एचपी, ११३ सीसी इंजन से संचालित होते है और यामाहा फास्किनो के मामले में यह अलग नहीं है।