October 6, 2024
भारत की १२५ सीसी इंजनवाली (125cc Engine Scooters) टॉप 5 स्कूटर्स

भारत की १२५ सीसी इंजनवाली टॉप 5 स्कूटर्स

भारत में अब 125cc इंजन वाली स्कूटर्स (125cc Engine Scooters) को मार्केट में डिमांड है, और अब नए मॉडल्स भी लॉन्च हो रहे है, अगर आप भी एक नई 125 सीसी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है, तो हम आपके लिए लेकर आए है, 125cc स्कूटर के बेस्ट 5 ऑप्शन।

*टीवीएस एनटॉर्क 125

टीवीएस की नई एनटॉर्क (NTorq) 125 स्कूटर के सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश स्कूटर मानी जा रही है। एनटॉर्क 125, कंपनी ने एक ही वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पेश कि है।

इंजन की बात करे तो इसमें १२५ सीसी, सिंगल सिलेंडर, ४ स्ट्रोक, ओएचसी, पेट्रोल इंजन है। इसमे सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टीवीएस एनटॉर्क, ७५०० आरपीएम पर ९.४ पीएस पावर और ५५०० आरपीएम पर १०.५ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमे ट्युबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड ९५ किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर सैटेलाइट नेविगेशन दिया गया है। दिल्ली में टीवीएस एनटॉर्क की एक्स-शोरुम किमत ५९,६५० रुपए है।

*होंडा ग्राजिया 125

१२५ सीसी स्कूटर सेगमेंट में होंडा ने नई ग्राजिया 125 पेश कि है । कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए तैयार किया है जो स्टाइल और स्पोर्टी स्कूटर की चाहत रखते हैं।

इंजन की बात करें तो नई ग्राजिया में सिंगल सिलेंडर , ४ स्ट्रोक, एसआई, १२५ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमे सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा ग्राजिया 125, ६५०० आरपीएम पर ८.६३ पीएस पावर और ५००० आरपीएम पर १०.५४ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है । इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। ग्राजिया की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत ५९,६२२ रुपए से शुरू होती है ।

*अप्रीलिया

SR125 टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अप्रीलिया SR125 स्कूटर लॉन्च हुई है। लुक के हिसाब से यह बिलकुल अप्रीलिया SR 150 के जैसी ही है। इंजन की बात करें तो इसमें एयर कुल्ड सिंगल सिलेंडर,एसओएचसी १२५ सीसी, पेट्रोल इंजन है।

इसमे सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अप्रीलिया SR125, ७२५० आरपीएम पर ९.६ पीएस पावर और ६२५० आरपीएम पर ९.९ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इस स्कूटर में तरह-तरह की पेंट स्कीम और नया रियर ग्रैब हैंडल दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए जायेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर्स और एलॉय व्हील्स दिए गए है। दिल्ली में नई अप्रीलिया SR125 की एक्स-शो रूम कीमत ६६,७६४ रुपए रखी है।

*होंडा एक्टिवा 125

अभी हाल ही में होंडा ने एक्टिवा 125 को अपडेट करके लॉन्च किया है, इसमें नए फीचर्स को शामिल करने के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं। इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर ४ स्ट्रोक, एसआई ,१२५ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमे सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

होंडा एक्टिवा 125 ६५०० आरपीएम पर ८.६३ पीएस पावर और ५००० आरपीएम पर १०.५४ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। यह ६० किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है, और इसकी टॉप स्पीड ८४ किलोमीटर प्रतिघंटे की है। दिल्ली में होंडा एक्टिवा 125 की एक्स शो रूम कीमत ५९,६२१ रुपए से शुरू होती है ।

*सुजकी एक्सेस 125

सुजकी एक्सेस 125 अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। इसकी​ डिजाइन भी आकर्षित है। इसमें आपको तीन वेरिनेट्स मिलेंगे।

इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर, ४ स्ट्रोक ,२ वॉल्व, एसओएचसी,१२५ सीसी पेट्रोल इंजन है, जो ७००० आरपीएम पर ८.७ पीएस पॉवर और ५००० आरपीएम पर १०.२ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमे सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

एक्सेस 125, ६४ किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड ९१ किलोमीटर प्रतिघंटे की है, सिटी राइड के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स और एलॉय व्हील्स दिए गए है। दिल्ली में सुजकी एक्सेस 125 की एक्स शो रूम कीमत ५५,०४५ रुपए से शुरू होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.