September 21, 2024

Citroen C5 Aircross SUV हुई अनविल भारत में

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroenने भारत में अपनी पहली कार Citroen C5 Aircross  को अनविल कर दिया है। PSA Groupe की यह एसयूवी बेहद ही आकर्षक लुक वाली है। इस कार की खास बात यह है इसमें तकरीबन ९० प्रतिशत तक लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। 

Citroen C5 Aircross का लुक काफी हद तक आपको इसके ग्लोबल मॉडल की याद दिलाएगा, इंटीररिय की बात करें तो फ्रांसीसी कार निर्माता ने C5 Aircross में ८ इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कंपैटिबल होगा। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश भी देखने को मिलेगी जो इसके लुक को स्पोर्टी टच देती है।

इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ, १२.३ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन १८-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस के इंजन की बात करें तो इसमें २.०-लीटर, ४-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन १७७ बीएचपी की पॉवर और ४०० एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का कहना है कि Citroen C5 माइलेज के मामले में भी शानदार है और यह कार एक लीटर फ्युल में १८.६ किमी का माइलेज देगी। इसमें ८ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल भारत में इसके लांच को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने मार्च में लांच कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.