Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में Rocket 3 बाइक लॉन्च कर दि है। ट्रायम्फ रॉकेट 3 को भारतीय बाजार में १८ लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने रॉकेट 3 बाइक को २४५८ सीसी इंजन दिया गया है। जो ६००० आरपीएम पर १६३ बीएचपी कि मॅक्स पावर और ४०००आरपीएम पर २२१ एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें ६ स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। तथा कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण के साथ लेकर आयी है।
ट्रायम्फ रॉकेट 3 के सामने हिस्से में ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर तथा एलईडी डीआरएल दिया गया है। कंपनी ने इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले लगाया है तथा इसे पहले से बेहतर किया गया है। नई रॉकेट 3 में चार राइडिंग मोड भी दिए गए है, जिसमें रोड, रेन, स्पोर्ट व राइडर शामिल है। इसके राइडर मोड में बदलाव किया जा सकता है।
One thought on “2020 Triumph Rocket-3 बाइक हुई लॉन्च”