Triumph की नई बाइक Triumph Street Triple RS का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। लेकिन अब इस बाइक का और इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि कंपनी इस बाइक को आने वाली २५ मार्च को लॉन्च करने वाली है। ट्रायम्फ ने इस बाइक का एक टीजर जारी किया है, जिसमें बाइक के लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है। कंपनी ने इस बाइक में ट्रिपल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है और साथ में शार्प हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
कंपनी ने स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसमें पहले से ज्यादा शार्प हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं इस बाइक में नया बॉडी वर्क भी किया गया है और नए ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है।इस ट्यूनिंग के बाद इसके परफॉर्मेंस में ९ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें ७६५ सीसी इंजन है. स्ट्रीट ट्रिपल आरएस का यह इंजन १२३ PS कि पॉवर और ९,३५० आरपीएम पर ७७ NM टॉर्क प्रदान करती है।कंपनी इस बाइक को ११.१३ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।