प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph ने भारतीय बाजार में Tiger 900 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को तीन वेरिएंट बाजार में उतारा गया है, इसमें GT (जीटी), Rally (रैली) और Rally Pro (रैली प्रो) शामिल हैं। Tiger 900 रेंज में BS6 मानकों के अनुरूप इंजन दिया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स एड करने के साथ ही कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं।
ग्राहक इस बाइक को ५०००० रुपए में बुक कर सकते हैं। नई जनरेशन Tiger 900 में एक पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है। इसमें लीन फ्रंट एंड और नए LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। Tiger 900 का वजन ५ किलोग्राम कम हो गया है।फीचर्स कि बात करे तो नई Tiger 900 में कई सारे नए फीचर्स दिए हैं। इसमें पूरी तरह नया TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन भी मोटरसाइकिल से कनेक्ट किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ और कॉल्स को एक्सेस, मेसेजेस और नेविगेशन को भी एक्सेस कर सकते हैं।
मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर और ६ राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, ऑफ-रोड प्रो और राइडर दिए गए हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में 6-स्पीड इनर्शिया मेजरमेंट यूनिट दिया गया है। कंपनी ने इसमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS का कस्टमाइजेशन विकल्प भी दिया है।