Triumph भारत में अपनी बाइक 2020 Triumph Bonneville Speedmaster को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को ११.३३ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। मॉडल अपडेट के तौर पर कंपनी ने इसे एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
इस बाइक को नए कोबाल्ट ब्लू के साथ जेड ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह बाइक जेड ब्लैक ऑप्शन और इसके टैंक पर हैंडपेंटेड गोल्डेन पिनस्ट्रिप के साथ डुअल-टोन फ्यूशन व्हाइट व ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। 2020 ट्रायम्फ बॉनवील स्पीडमास्टर में बीएस6 इमिशन नॉर्मस पर आधारित १२०० सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है।
यह इंजन ६१०० आरपीएम पर ७६ बीएचपी की पॉवर और ४००० आरपीएम पर १०६ एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अगले पहिए में ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, वहीं पिछले पहिए में निसान की सिंगल-डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
इन राइडिंग मोड्स में रोड और रेन मोड शामिल हैं। इसके अलावा इस बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एबीएस भी दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
One thought on “2020 Triumph Bonneville Speedmaster भारत में हुई लॉन्च”