October 25, 2024
Honda Grazia 125 BS6 Scooter भारत में हुई लॉन्च

Honda Grazia 125 BS6 Scooter भारत में हुई लॉन्च

Honda Motorcycles and Scooters ने अपनी नई bs6 Honda Grazia 125 scooter  को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को ७३,३३६ रुपये में  लॉन्च किया है। Honda Grazia 125 होंडा की १२५ सीसी प्रीमियम गियरलेस स्कूटर है और अब कंपनी ने इस स्कूटर को पहले ज्यादा से बेहतर और नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है।

कंपनी ने इसे एक नया डिजाइन देने के साथ ही इसे स्पेसिफिकेशन को भी अपडेट किया है। होंडा ने नई ग्राजिया 125 बीएस6 को नया लुक दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट को री-पोजिशन किया है, जिसके चलते नई ग्राजिया 125 पहले से ज्यादा एग्रेसिव लगती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नया टेललैंप इस्तेमाल किया है। यहां देखें बता दें कि यही इंजन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 में भी इस्तेमाल किया जाता है।

यह 124 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ६००० आरपीएम पर ८.२ बीएचपी की पॉवर और ५००० आरपीएम पर १०.३ न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें मौजूदा ग्राजिया 125 का ही सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यह स्कूटर साइट स्टैंड इंजन इम्मोबिलाइजर और एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ आती है।

इसके साथ ही पिछले हिस्से में जेट विमान से प्रेरित रियर विंकर और स्प्लिट ग्रैब रेल लगाए गए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर लुक देते हैं। स्कूटर के साइट में इसके 3डी लोगो को लगाया गया है, वहीं होंडा की बैजिंग को इसके फ्लोर पैनल पर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.