September 9, 2024
2021 Kia Seltos भारत में ९.९५ लाख रुपए हुई लॉन्च

2021 Kia Seltos भारत में ९.९५ लाख रुपए हुई लॉन्च

Kia Motors ने 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos के साथ भारत में एंट्री ली थी। वहीं अब कंपनी ने 2021 Seltos को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। नई Seltos में कई सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया है।कंपनी ने नई 2021 Kia Seltos एसयूवी की बुकिंग्स लेना शुरू कर दी है। बात करें कीमत की तो 2021 Kia Seltos की शुरुआती कीमत ९.९५ लाख रुपए एक्स-शोरूमरखी गई है।

नई Seltos में १७ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। जी सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर को शामिल किया गया है। यह एंटी वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ आता है। किआ का दावा है कि ये एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टीरिया को पूरी तरह से खत्म कर देता है। इसमें ग्राहकों को रिमोट इंजन स्टार्ट भी दिया जाता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें वायरलेस फोन प्रोजेक्शन ऑन कार टचस्क्रीन, ओवर दि एयर मैप अपडेट्स, एडीशनल वॉइस कमांड ऑन UVO कनेक्टेड कार सिस्टम भी दिया जाता है जिससे सनरूफ और ड्राइवर विंडो को कंट्रोल किया जा सकता है। इंजन और पावर कि बात करे तो किआ ने नई Seltos को एक नए प्रीमियम वेरिएंट १.४ T-GDI पेट्रोल GTX (O) में भी पेश किया है। iMT टेक्नोलॉजी सेल्टोस १.५ पेट्रोल HTK + वेरिएंट में उपलब्ध होगी। नई Seltos में पैडल शिफ्टर्स पेश किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.