September 13, 2024
2022 Africa Twin Adventure Sports की बुकिंग शुरू

2022 Africa Twin Adventure Sports की बुकिंग शुरू

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में होंडा के एक्सक्लुजिव बिगविंग टॉपलाइन शोरूमों में नई 2022 Africa Twin Adventure Sports की बुकिंग शुरू कर दी है। नई मोटरसाइकल सीकेडी कम्प्लीटली नॉक डाउन रूट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री की जाएगी। 

2022 Africa Twin Adventure Sports में 1082.96 cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वॉल्सव पैरेलल ट्विन इंजन, ओवरहैड कैमशाफ्ट (ओएचसी) टाईप वॉल्व सिस्टम से पावर्ड है जो 7500 rpm पर 73kW का आउटपुट और 6000 rpm पर 103Nm का टोर्क देती है। इसके अलावा 270 डिग्री ऑफसेट क्रैंकशाफ्ट शानदार ट्रैक्शन और रिस्पॉन्सिव एक्सेलरेशन के साथ इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है।

सेफ्टी फिचर्स कि बात करे तो 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स की ड्यूल एलईडी हैडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स डीआरएल और कॉर्नरिंग लाइट्स अच्छी विजिबिलिटी देती हैं । 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी की राइड के लिए परफेक्ट पैकेज है। वहीं, यह मॉडल 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)- मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में और मैनुअल ट्रांसमिशन- पर्ल ग्लेयर व्हाईट ट्राई कलर स्कीम में आकर्षक स्ट्राइप्स के साथ उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.