October 25, 2024
Royal Enfield Scram 411 हुई लॉन्च, जानिए Features & Specifications

Royal Enfield Scram 411 हुई लॉन्च, जानिए फिचर्स

Royal Enfield ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Royal Enfield Scram 411 लॉन्च कर दी है। इस बाइक की बाजार में सीधी टक्कर Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure से होगी जो हाल ही में रिलीज हुई हैं।

इंजन कि बात करे तो रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 411cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड SOHC इंजन के साथ लॉन्च किया है जो Royal Enfied Himalayan में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 24.3ps की मैक्सिमम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक को कंपनी ने 2.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस प्राइस टैग के साथ यह धांसू ऑफरोड बाइक Yezdi Scrambler और Honda CB350RS से टकराएगी।

Royal Enfield Scram 411 बाइक में 19 इंच वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस करके 200mm कर दिया गया है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा रोड फोकस्ड दिखती है। बाइक में टॉल विंड स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बाइक के फ्रंट में 41mm फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। सीट की हाइट हिमालयन की तुलना में कम है। वजन के मामले में यह Royal Enfield Himalayan से कम है। इस बाइक का वजन 185 किग्रा है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300mm डिस्क फ्रंट में 240mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में कंपनी ड्यूल चैनल ABS का इस्तेमाल किया है। यह बाइक ऑफरोड बाइक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.