(August 2018 Bikes)* क्लीवलैंड साइकलवर्क्स एस
अमेरिकन बाइक निर्माता क्लीवलैंड साइकलवर्क्स नई एस बाइक जल्द ही पेश करेगी। इंजन की बात करे तो इसमें २२९.५ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, क्लीवलैंड साइकलवर्क्स एस ७००० आरपीएम पर १४.२७ पीएस पावर उत्पादित करती है। इसकी टॉप स्पीड ११३ किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए है। क्लीवलैंड साइकलवर्क्स एस की अनुमानित किमत २ लाख रुपए है।
* क्लीवलैंड साइकलवर्क्स मिसफिट
अमेरिकन बाइक निर्माता क्लीवलैंड साइकलवर्क्स अपनी मिसफिट जल्द ही लॉन्च करेगी। इंजन की बात करे तो इसमें २५० सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमें ड्यूएल चॅनेल एबीएस दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, क्लीवलैंड साइकलवर्क्स मिसफिट ७००० आरपीएम पर १५.६३ पीएस पीक पावर उत्पादित करती है। क्लीवलैंड साइकलवर्क्स मिसफिट की अनुमानित किमत २.२० लाख रुपए है।
* रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर 650 लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत मे इसकी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। इंटरसेप्टर 650 की इंजन की बात करे तो इसमें ४ स्ट्रोक, पॅरेलल ट्वीन, एसओएचसी ६४८ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमे ६ स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इंटरसेप्टर 650, ७१०० आरपीएम पर ४७.६५ पीएस पीक पॉवर और ४००० आरपीएम पर ५२ एनएम पीक टोक उत्पादित करती है। इसमें ड्युएल चॅनेल एबीएस है, और इसमे ट्यूबलेस टायर और स्पोक एलॉय व्ही्ल्स दिए गए है। इंटरसेप्टर 650 की अनुमानित किमत ३.५० लाख रुपए है।
* रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 जल्द ही लॉन्च होगी। कॉन्टिनेंटल GT 650 की इंजन की बात करे तो, इसमें ४ स्ट्रोक, पॅरेलल ट्वीन, एसओएचसी ६४८ सीसी पेट्रोल इंजन है। इसमे ६ स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कॉन्टिनेंटल GT 650 ,७१०० आरपीएम पर ४७.६५ पीएस पीक पॉवर और ४००० आरपीएम पर ५२ एनएम पीक टोक उत्पादित करती है। इसमें ड्युएल चॅनेल एबीएस है, और इसमे ट्यूबलेस टायर और स्पोक एलॉय व्ही्ल्स दिए गए है। कॉन्टिनेंटल GT 650 की अनुमानित किमत ४.२५ लाख रुपए है।