इस हफ्ते Auto Expo २०२० शुरू होने जा रहा है, जहां हर बार की तरह इस बार भी नई-नई Cars के साथ फेसलिफ्ट मॉडल्स की लंबी लिस्ट देखने को मिलेगी.
अगर आप भी ऑटो एक्सपो देखने का मन बना रहे रहे हैं तो यहां आपको बता रहे हैं उन फेसलिफ्ट मॉडल्स के बारे में जो इस बार देखने को मिलेंगे. तो दोस्तो चलीए देखते है, उन कार्स के टिझर विडिऔ जो ऑटो एक्सपो २०२० में पेश होगी.