कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी प्रीमियम बाइक Kawasaki Ninja 650 का BS6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। BS6 अपडेट मिलने से बाइक कीमत बढ़ी है। कावासाकी निंजा 650 की कीमत ६.४५ लाख से ६.७५ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। कम से कम ५६००० रुपये रुपये महंगी होगी।
२०१९ Kawasaki Ninja 650 बाइक में सेम ६४९ सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन ६७ बीएचपी का पावर और ६५.७ एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ६ स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच के साथ आती है। इस बाइक की अपराइट राइडिंग पोजिशन, लो सीट हाइट, स्टैंडर्ड एबीएस और पावर डिलिवरी जैसी खूबियां इसको पर्फेक्ट बिगिनर्स स्पोर्ट टुअरिंग मोटरसाइकल बनाती है।
Ninja 650 अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डबल फुल फेअर्ड मिडिलवेट मोटरसाइकल्स में से एक है।
Kawasaki Ninja 650 में ४१mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और बैक लिंक मोनोशॉक अजस्टबल प्रीलोड पिछले पहिए में दिया गया है। बाइक में स्टाइलस अलॉय वील्ज दिए गए हैं