Kawasaki India ने भारत में अपनी BS6 Versys को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई BS6 Kawasaki Versys को ६.७९ लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी ने कैंडी लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Kawasaki Versys का BS6 वैरिएंट इसके बीएस4 वैरिएंट से सिर्फ १०,००० रुपये महंगा हुआ है।कावासाकी ने फिलहाल इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी के अनुसार इस बाइक में कावासाकी निंजा 650 का ही बीएस6 इंजन इस्तेमाल किया गया है। कावासाकी निंजा 650 में ६४९ सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है।
यह इंजन ६७ बीएचपी की पॉवर और ६४ एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी ने ६-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। कावासाकी निंजा 650 की तरह कावासाकी वर्सिस 650 में एलईडी लाइट्स और टीएफटी डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता है।
कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो नई बीएस6 कावासाकी वर्सिस 650 अपने बीएस4 मॉडल जैसी ही लगती है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में ४१ मिलीमीटर अपसाइड डाउन फोक्स लगाए गए हैं और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग के लिए बाइक के अगले पहिये में ३०० मिलीमीटर का डुअल-पेटल डिस्क और पिछले पहिये में २५० मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर आता है।