May 18, 2024
2020 Maruti S-Cross Petrol भारत में हुई लॉन्च

2020 Maruti S-Cross Petrol भारत में हुई लॉन्च

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने S-Cross (एस-क्रॉस) के Petrol वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार में मारुति ने १.५ लीटर K-सीरिज BS6 Petrol इंजन दिया है। हालांकि इंजन के अलावा इसकी स्टाइलिंग और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Maruti Suzuki S-Cross Petrol की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ८.३९ लाख रुपए गई है।इंजन और पावर कि बात करे तो नई S-Cross Petrol में १.५ लीटर K-सीरिज BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन ६००० Rpm पर ७७ KW की पावर और ४४०० rpm पर १३८ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को एडवांस्ड ४ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह इंजन १८.५५ km/l का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti S-Cross को चार वेरिएंट्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha में पेश किया गया है। इस कार में पहले की तरह डिजाइन औन लुक, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, टेल लैंप, 16-इंच एलॉय व्हील्स और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें लेटेस्ट 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इस कार में कोई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.