Toyota Kirloskar India ने अपनी नई एसयूवी Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को ३४.९८ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।
टोयोटा ने इस कार को डीजल इंजन के साथ दो वैरिएंट 4×2 एटी और 4×4 एटी में उतारा है। इस बात की जानकारी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने दी थी कि जल्द इस कार को लॉन्च किया जाएगा।
नए फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा और ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर लिमिटेड एडिशन में कुछ विजुअल अपडेट्स भी दिए जाएंगे। इस कार में नई टीआरडी बैज्ड ग्रिल और नए अपडेटेड बंपर देखने को मिलेंगे। लिमिटेड एडिशन फॉर्च्यूनर में मौजूदा फॉर्च्यूनर का डीजल इंजन लगाया जाएगा।
मौजूदा समय में फॉर्च्यूनर में २.८-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह टर्बो डीजल इंजन १७४ बीएचपी की पॉवर और ४२० एनएम टॉर्क देता है।