Toyota Fortuner TRD स्पॉर्टिवो भारत में लॉन्च हो गयी है | भारत में इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी अनोखी और लोकप्रिय एसयूवी लॉन्च करने वाली कारमेकर टोयोटा ने अब भारत में फॉर्च्यूनर का नया वैरियंट लॉन्च कर दिया है |
टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पॉर्टिवो मे बेहतर फीचर्स दिए गए है | इंटरनैशनल मार्केट की ही तरह, भारत में आने वाले वैरियंट में क्रोम की बजाय काले रंग का इस्तेमाल किया गया है | इसका फ्रंट ग्रिल काले रंग का होगा, जो कि एयर डैम के साथ मिलता है | इसमें २.८ लीटर डीझल इंजन दिया गया है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है| ये इंजन १७५ हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और ४५० न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है |
फिलहाल, इस एसयूवी को केवल पर्ल वाइट कलर में ही लॉन्च किया गया है | टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पॉर्टिवो कीमत ३१ लाख रुपये रखी है. जबकि ऑन रोड प्राइस ३६.८८ लाख रुपये है। इस वैरियंट की डिलिवरी भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है |