Toyota Fortuner Facelift को जल्द ही भारत में लाया जाना है, Toyota Fortuner Facelift की बुकिंग शुरू हो गयी है, हालाँकि यह सिर्फ डीलरशिप स्तर शुरू की गयी है। इस नए मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया जाना है। Toyota Fortuner Facelift लाये जाने से पहले इसके पुराने वर्जन का उत्पादन बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसे नये डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है, साथ ही कई नये फीचर्स व उपकरण भी दिए जा सकते है।
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन की फॉगलैंप हाउसिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में होरिजॉन्टल एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ फ्रंट बंपर, १८-इंच के नए एलॉय व्हील और क्रोम गार्निश विंडो लाइन दी गई है।
SHOW LESS