अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी पॉलारिस अपने सब्सिडरी ब्रांड ‘Indian Motorcycle’ के तहत भारतीय बाजार में इंडियन चीफ रेंज उतार चुकी है। अमेरिका कि पहली मोटर कंपनी Indian Motorcycles ने 2021 Motorcycle Lineup कि घोषणा कि है। 2021 Indian Motorcycle लाइनअप कि शुरवात स्कॉट मॉडेल के साथ कि जाएगी और इसकी एक्स-शोरुम किमत १५.६७ लाख रुपये है, कंपनी ने ओल्ड स्कूल क्रुझर मोटरसाइकल के लिए बुकिंग भी शुरु कर दि है।
नए मॉडल को पुरानी विरासत और नई मॉर्डन तकनीकी के साथ इसे डिजाइन किया गया है। इंडियन मोटरसाइकल स्कॉट में ११३१ सीसी,वि-ट्वीन इंजन दिया गया है, जो १०० बीएचपी कि पावर और ९८ एनएम का टॉर्क उत्पादित कर सकता है। बिना फ्युल के इसके इंजन का वजन २४४ किलोग्रॅम है, और इसका व्हीलबेस १५६२ एमएम दिया गया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस १३५ एमएम है।इंडियन स्कॉट ६ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ दौड़ती है। इंजन को पावर व्हील तक एक बेल्ट ड्राइव के जरिए पहुंचता है यानि इसमें चेन नहीं है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। भारतीय बाजार में इंडियन स्कॉट बाइक का मुकाबला हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक से होगा।