March 29, 2024
Royal Enfield अगले ७ वर्ष में लॉन्च करेगी २८ New Bikes

Royal Enfield अगले ७ वर्ष में लॉन्च करेगी २८ New Bikes

Royal Enfields ने घोषणा की है कि वह आने वाले समय में हर साल 4 New Bikes लॉन्च करेगी, जिससे मार्केट में उसकी पकड़ और मजबूत हो। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि वह साल २०२३ तक Royal Enfield Classic Electric भी लॉन्च कर देगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री हो जाएगी।

क्रूजर बाइक सेगमेंट में Meteor 350 लॉन्च की है, जो शानदार फीचर्स की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बीच कंपनी ने दीवाली के मौके पर यूपी में २०००से ज्यादा बाइक डिलिवर किए हैं, जिनमें मीटियर 350 भी शामिल है। रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि वह अपना पोर्टफोलिया बढ़ाने वाली है और हर साल डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मार्केट में ४ नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग फीचर्स और स्टाइल के होंगे, जिससे लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड की पहचान और ज्यादा बढ़ेगी। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी अगले ७साल में २८ नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत मीटियर 350 से हो चुकी है।

आने वाले समय में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350 और फिर न्यू जेनरेशन Bullet 350, Electra 350, Cruiser 650, Himalayan 650 और Classic Electric जैसी धांसू बाइक लॉन्च कर सकती है, जो रॉयल एनफील्ड कंपनी को अलग लेवल पर पहुंचा देगी। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की एक अलग पहचान बन चुकी है और लोगों को बुलेट से लेकर बीते १० से २० वर्षों के दौरान लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड की हर बाइक पसंद आई है। तभी तो होंडा, जावा समेत कई कंपनियां अब रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक बनाने पर जोर देने लगी है।

भारत से बाहर विदेशों में भी प्रोडक्शन बेस लगाने की कोशिश शुरू हो चुकी है और अर्जेंटीना में पहला ओवरसीज प्रोडक्शन बेस स्थापित हो गया है। आने वाले समय में थाइलैंड और ब्राजील जैसी जगहों पर भी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किए जाएंगे। कंपनी आने वाले समय में २५०cc से लेकर ७५०cc तक की बाइक बनाएगी। रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत १.७५ लाख रुपये से १.९० लाख रुपये तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.