Indian Motorcycle ने अपना नया शोरुम का उद्घाटन किया, जो नवीमुंबई वाशी में है, और साथ ही अपनी नई बाइक FTR 1200S को भी लॉन्च किया। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
बाइक में राउंड हैडलैम्प, एलईडी लाइट्स, डबल बैरल एग्जॉस्ट दिए गए है। 1200S लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस हैं। इन बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन है, जिसकी वजह से राइडिंग के दौरान रोड पर बेहतर कंट्रोल बना रहता है। इनके सस्पेंशन पूरी तरह अजस्टेबल हैं।