देश की प्रमुख दोपहिया बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto ने भारत में अपने Electric Scooter Chetak के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इस टू-व्हीलर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर २००० रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। इस Bajaj Chetak Electric Scooter की Booking रद्द करने पर १००० रुपये का कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ेगा। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की डीलरशिप पर जाकर भी बुक किया जा सकता है।
Chetak कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था। Bajaj Chetak Electric Scooter दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल Urbane अर्बन वेरिएंट और टॉप-एंड प्रीमियम वेरिएंट। इस ई-स्कूटर में एक ३.८ kW का पावर और ४.१ kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। स्कूटर में दिए गए खास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की वजह से रियर व्हील्स को पावर मिलता है। चेतक ई-स्कूटर की ३kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में ९५ किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में ८५ किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि यह रेंज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड की स्थिति पर निर्भर करती है।
स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब ५ घंटे लगते हैं और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ एक घंटे में २५ प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बजाज के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ ७०००० किलोमीटर या ७ वर्षों तक है। इस बैटरी पर कंपनी ३ साल या ५०००० किलोमीटर तक की ही वारंटी दे रही है। यह वारंटी सिर्फ फर्स्ट रजिस्टर्ड ऑनर के लिए ही है। स्कूटर का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किए जाने पर यह वारंटी योजना लागू नहीं होती है। Bajaj Chetak Electric Scooter की बंगलूरू में एक्स-शोरूम कीमत १.१५ लाख रुपये है।