Benelli ने भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। नई Benelli TRK 251 को भारत में 2.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी।
इस मोटरसाइकिल को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 6,000 रुपये की एडव्हान्स अमाउंट देकर या फिर अपने नजदीकी बेनेली इंडिया डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। बाइक के स्पेक्स के बारे में बात करें तो, नई बेनेली टीआरके 251 में वही इंजन दिया गया है जो लियोनसिनो 250 को भी पावर देता है। यह बीएस 6 कंप्लेंट 250cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित होता है जो 25.5 बीएचपी की पावर और 21.2 एनेम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। सस्पेंशन के लिए, इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है।
बेनेली टीआरके 251 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो राइडर को राइड से जुड़ी कई तरह की जानकारियां देता है।