बाइक निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी नई Cruiser BMW R18 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वैरिएंट में उतारा है। जहां इसके BMW R18 वैरिएंट की कीमत १८.९० लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।
वहीं इसके BMW R18 फर्स्ट एडिशन को २१.९० लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। बता दें कि सभी नई बीएमडब्ल्यू आर 18 को बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलर नेटवर्क के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इस बाइक को सीबीयू रूट से भारत में लाया जाएगा।
बीएमडब्ल्यू आर 18 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने १८०२ सीसी का ताकतवर इंजन लगाया गया है जो कि ९१ बीएचपी की पॉवर और १५७ न्यूटन का टॉर्क प्रदान करता है।
बाइक में एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, और तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हिल होल्ड असिस्ट, हीटिड हैंडल ग्रिप और रिवर्स गियर की भी सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर हार्ले डेविडसन के अलावा डुकाटी दिआवल 1260 और ट्रायम्फ की रॉकेट 3 से होने वाली है।