BMW X7 Dark Shadow Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे २.०२ करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 डार्क एडिशन के सीमित यूनिट ही लाये गये हैं और इनकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया गया है।
पूरी दुनिया में इसके सिर्फ ५०० यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं। BMW X7 Dark Shadow Edition को सिर्फ बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप में उपलब्ध कराया गया है। इसे फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मेटैलिक रंग में रखा गया है, इसे पहली बार BMW X7 Dark Shadow Edition में इस्तेमाल किया गया है। इसमें एम स्पोर्ट पैकेज स्टैण्डर्ड रूप से एम एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ दिया गया है।इसमें बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक देता है। इसमें वी-स्पोक डिजाईन के साथ २२ इंच का एम लाइट अलॉय व्हील लगाया गया है जिसे मिक्स्ड टायर के साथ जेट ब्लैक मैट फिनिश रंग में रखा गया है।
इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, इसमें छह सीट का विकल्प, मिडल रो पर दो कैप्टन सीट के साथ दिए गए है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के कुछ प्रमुख केबिन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इसमें रियर-सीट एंटरटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शनलिटी शामिल हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें २९९३ सीसी छह सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो ४०० एचपी का पॉवर और २००० से ३००० आरपीएम में ७६० न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।