September 21, 2024
Yamaha FZ 25 FZS 25 कि कीमत में हुई कटौती

Yamaha FZ 25 FZS 25 कि कीमत में हुई कटौती

Yamaha Motor India  ने अपने दो मशहूर बाइक्स की कीमत में कटौती की घोषणा की है। Yamaha FZ 25 की दिल्ली में नई एक्स-शोरूम कीमत १.३४ लाख रुपये है और Yamaha FZS 25 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत १.३९ लाख रुपये है। कीमत कम किए जाने से पहले, FZ 25 और FZS 25 की कीमत क्रमश: १.५३लाख रुपये से १.५८ लाख रुपये थी। बता दें कि यामहा ने पिछले साल फरवरी में FZ 25 और FZS 25 बाइक्स को पहली बार प्रदर्शित किया था।

जिसके बाद जुलाई में इसे लॉन्च किए जाने के साथ ही इनकी बिक्री शुरू हो गई। कीमत कम करने के अलावा दोनों मोटरसाइकिलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इनमें स्टाइल, स्टैंडर्ड फीचर्स और इंजन पहले की तरह ही मिलना जारी रहेगा।

Yamaha की इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने २४९ cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि २०.५ bhp की पावर और २० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें मल्टी फंक्शन LCD इंस्ट्रमेंट पैनल, साइड स्टैंड कट् ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.