October 25, 2024
Crayon Snow Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च

Crayon Snow Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च

टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हेइकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी Crayon Motors ने इलेक्ट्रिक स्कूटर  Crayon Snow Plus को लॉन्च किया। यह एक लो-स्पीड स्कूटर है जिसकी कीमत 64 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हलकी-फुल्की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें 250 वॉट का मोटर लगा हुआ है और यह अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Crayon Snow Plus कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर स्नो का नया वर्जन है। इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट, जियो टैगिंग और जीपीएस नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सुपर व्हाइट, क्लासिक ग्रे, सनशाइन येलो ओर फ्लेरी रेड रंगों में उपलब्ध की गई है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता क्रेयॉन मोटर्स, अगले साल एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। क्रेयॉन मोटर्स इस महीने के अंत तक दो नई हाई-स्पीड मॉडल्स को पेश करेगी। लो-स्पीड ई-स्कूटर स्नो प्लस कंपनी की दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, गुजरात और बिहार के 100 से अधिक रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.