Tata Motors ने देश में अल्ट्रोज़ डार्क XT और XZ+ वेरिएंट बाजा़र में लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत रु 7.96 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए Tata Altroz Dark Edition को और सस्ता बनाने के लिए यह वेरिएंट लॉन्च किए हैं. डार्क एडिशन को अब पहली बार 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन पहले केवल XZ+ ट्रिम में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध था. लॉन्च देश में प्रीमियम हैचबैक की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए किया गया है.
अल्ट्रोज़ डार्क एक्सज़ेड+ वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रेक स्वे कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं.अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन में हाइपर-स्टाइल व्हील, फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग, ऊंचाई के लिए सेट होने वाली ड्राइवर सीट और चमड़े से लिपटी स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब मिलते हैं. अल्ट्रोज़ डार्क एक्सज़ेड+ वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रेक स्वे कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं.
कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में अल्ट्रोज़ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी पेश किया जाएगा. इस बात की पुष्टि हाल ही में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी, शैलेश चंद्रा जी से सीएनजी वाहनों को लेकर बातचीत के दौरान की गई. टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज़ के डीजल वेरिएंट की कीमतों में रु. 20,000 तक की बढ़ोतरी की है.