Tata Tiago, Tigor CNG को भारत में 19 जनवरी को लॉन्च किया जाना है, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. Tata Tiago, Tigor CNG की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसे आप कंपनी के डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ ही अपनी आईसीएनजी तकनीक का नया टीजर जारी कर दिया है.
टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को नियमित मॉडल के समान 1.2-लीटर, एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, केवल 5 स्पीड मैनुअल वेरिएंट को ही सीएनजी ट्रिम में उपलब्ध किया जाएगा।
सीएनजी पर चलने के कारण पावर आउटपुट पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कम होगा। टिगोर और टिएगो का सीएनजी इंजन 86 बीएचपी पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। पेट्रोल-संचालित मॉडल की तुलना में, CNG-संचालित Tata Tiago में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सीएनजी मॉडल में विशेष रूप से ‘सीएनजी’ बैज दिया जा सकता है। लेकिन कार के डिजाइन और स्टाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।
सीएनजी विकल्प केवल टियागो और टिगोर के चुनिंदा ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा, जिसकी अनुमानित कीमत में पेट्रोल मॉडल की तुलना में 30,000 रुपये अधिक हो सकती है। लॉन्च होने पर, Tiago CNG का मुकाबला Maruti Wagon-R CNG, Hyundai Grand i10 Nios CNG और आने वाली Swift CNG से होगा।