September 13, 2024
Tata Punch Will Get An Automatic Transmission ट्रॅक्शन प्रो मोड भी है शामिल

Tata Punch Will Get An Automatic Transmission ट्रॅक्शन प्रो मोड भी है शामिल

टाटा मोटर्स ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच से पर्दा उठा दिया है. कंपनी २० अक्टूबर को यह मॉडल पेश करने की योजना बना रही है और सिर्फ २१,००० रुपये में आप इस माइक्रो एसयूवी को बुक कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट और बिक्री नेटवर्क पर बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इसे Tata की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी कहा जा रहा है.टाटा पंच १.२ लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्पों में मिलेगी. पंच कार एसयूवी वाली विशेषताओं के साथ आती है, जैसे लंबी सीटिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है इस कार से टाटा और इसके ग्राहकों को बड़ी उम्मीदें हैं.

उम्मीद है कि यह एसयूवी ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी के साथ ही अच्छी माइलेज भी देगी. दरअसल इस माइक्रो SUV Tata Punch को पहले HBX और Hornbill के नाम से जाना जा रहा था, Tata ने इस कार को Alfa आर्किटेक्टर पर तैयार किया है. इसी प्लेटफॉर्म पर टाटा ने अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज को भी बनाया है. इसी लिए सामने से Punch का लुक अल्ट्रोज से काफी मिलता जुलता दिखता है.

इस माइक्रो एसयूवी में स्पिल्ट हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर, राउंड फॉग लैंप भी मिलते हैं. डुअल टोन एलॉय व्हील्स और  अराउंट टेल लाइट्स भी इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं.

भारतीय बाजार में इस माइक्रो एसयूवी की टक्टर महिंद्रा KUV100 NXT और Maruti Suzuki Ignis के साथ देखने को मिलेगी.टाटा पंच कार में एबीएस सिस्टम, ISOFIX  चाइल्ड सीट माउंट और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलेंगे. साथ ही इसमें डुअल एयरबैग दिया गया  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.