September 13, 2024
Tata Motors JET Edition भारत में लॉन्च - Nexon, Harrier, Safari

Tata Motors JET Edition भारत में लॉन्च

टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सन, हैरियर, सफारी के जेट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, इस खास एडिशन में एक्सटीरियर व इंटीरियर में अपडेट किया गया है।Read more details about Tata Motors JET Edition launches.

टाटा की जेट एडिशन एसयूवी स्टारलाइट कलर ऑप्शन  में लायी गयी है  टाटा जेट एडिशन एसयूवी को देश भर के डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया गया है। नेक्सन जेट एडिशन को 12.13 लाख रुपये, हैरियर को 20.90 लाख रुपये व सफारी 21.35 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। नेक्सन जेट एडिशन को 4 वैरिएंट, सफारी जेट एडिशन को 4 वैरिएंट व हैरियर जेट एडिशन को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

टाटा की Jet Edition, मौजूदा मॉडल्स के टॉप वैरिएंट पर आधारित एक लग्जरी मॉडल है जो कि अनोखे डुअल टोन – स्टारलाइट रंग विकल्प के साथ आती है, इसमें बॉडी को ब्रोंज व रूफ को प्लेटनिम सिल्वर में रखा गया है। वहीं कारों में जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स व सामने व पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गये हैं जो इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं।

इनके इंटीरियर की बात करें तो लग्जरी डुअल-टोन ओएस्टर वाइट व ग्रेनाईट ब्लैक रंग दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर टेक्नो-स्टील ब्रोंज फिनिश मिड पैड, दरवाजे व फ्लोर्स पर ब्रोंज एक्सेंट दिया गया है। Let us know your views about Tata Motors JET Edition launches.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.