Tata Tigor Electric की प्राइवेट ग्राहकों को डिलीवरी हुई शुरू, देखें तस्वीरें टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में ही टिगोर इलेक्ट्रिक को आम ग्राहकों के लिए भी लॉन्च किया था। अब टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की प्राइवेट ग्राहकों को डिलीवरी भी शरू कर दी गयी है।टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को तीन वैरिएंट एक्सई+, एक्सएम+ तथा एक्सटी+ वैरिएंट में लाया गया है।टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक ने इसे ९.४४ लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इसे प्राइवेट ग्राहकों के लिए अधिक रेंज के साथ लॉन्च किया था।
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार से अब सिंगल चार्ज पर २१३ किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है, जो इसे शहर में दैनिक उपयोग के लिए सबसे उपयुक्त इलेक्ट्रिक कार के रूप में खड़ा करती है।टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को इससे पहले सिर्फ कैब चालकों के लिए उपलब्ध कराया गया था तथा उसका अधिकतम रेंज वर्तमान मॉडल से ७१ किलोमीटर कम था। इसकी अधिकतम गति ८० किमी/घंटा रखी गयी है।कंपनी ने लंबे समय तक कैब चालकों के साथ प्रयोग करने के बाद ही इसे प्राइवेट ग्राहकों के लिए लाया है तथा टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।