September 9, 2024
Tata Tiago NRG 2021 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च

Tata Tiago NRG 2021 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई क्रॉसओवर हैचबैक कार Tata Tiago NRG को लॉन्च कर दिया है। Tata Tiago NRG भारतीय कार बाजार में दो ट्रांसमिशन विकल्पों – MT और AMT के साथ उतारी गई है।

Tata Tiago NRG के MT वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ६.५७ लाख रुपये है। जबकि AMT वर्जन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ७.०९ लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा मोटर्स का टियागो एनआरजी कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक टियागो पर आधारित एक क्रॉसओवर कार है। लेकिन इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ कार के इंटीरियर और केबिन में भी अपडेट्स देखने को मिलते हैं, जिससे नई Tata Tiago NRG का लुक बेहद स्पोर्टी नजर आता है।

नई टाटा टियागो एनआरजी काले रंग की रूफ के साथ ग्रीन कलर एक्सटीरियर में आती है। इसमें चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग दिया गया है, इसके साथ ही रूफ रेल्स और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स मिलते हैं। कार में काले रंग का आउट साइउ रियर व्यू मिरर मिलता है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 181 mm है और इसमें १५ इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। खराब सड़कों पर बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें डुअल पाथ सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है।

Tata Tiago NRG में १.२ -लीटर ३ सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन ८५ bhp का पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलता है। Tata Tiago NRG में कार के इंटीरियर अपडेट्स में रियर-व्यू कैमरा, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और ७ इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

चारकोल ब्लैक कलर थीम का केबिन इसे और भी एग्रेसिव और प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा इसमें हरमन कार्डन ब्रांड के ७ स्पीकरों वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। टियागो एनआरजी में कंपनी ने सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है इस कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा, फॉलो-मी लैंप इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.