April 23, 2024
Tata Avinya Electric SUV कॉन्सेप्ट हुई पेश

Tata Avinya Electric SUV कॉन्सेप्ट हुई पेश

टाटा मोटर्स ने अपनी Avinya इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। Tata Avinya Electric SUV कार देखने में आपको हैचबैक, MPV और क्रॉसओवर का कॉम्बिनेशन लगेगी। इसमें यूनिक T लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर्स और घूमने वाली सीट्स दी गई हैं। Avinya concept EV कंपनी के जेनरेशन3 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इनमें बड़ा इंटीरियर स्पेस दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी पैक दी है।

Tata Avinya Electric SUV कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार में बेज और ब्राउन इंटीरियर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार एरोमा डिफ्यूजर, रिवॉल्विंग फ्रंट सीट्स और पेनोरॉमिक सनरूफ के साथ आती है। 

Avinya कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार में 500 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी अगर कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च करती है, तो वह सिंगल चार्ज पर बिना रुके 500 किलोमीटर तक चल सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है। ये दोनों ही मोटर्स एक एक्सेल को पावर देंगे जिससे कार के सभी चारों पहियों पर पावर मिलेगी। यह भी हो सकता है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को क्वाड मोटर सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.