September 9, 2024
Skoda Enyaq iV जल्द हि होगी लॉन्च

Skoda Enyaq iV जल्द हि होगी लॉन्च

स्कोडा ऑटो अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq iV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। बताया जाता है कि यह स्कोडा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे कूपे एसयूवी डिजाइन में लाया जाएगा। Skoda Enyaq iV का खुलासा अगले साल 31 जनवरी को किया जाएगा।

Enyaq iV के रियर में Enyaq iV SUV के C-आकार की LED टेल लाइट्स को दिखाया गया है। उम्मीद है कि Enyaq iV के इंटीरियर का लेआउट इसके आईसीई इंजन वेरिएंट के अनुसार ही होगा लेकिन अपहोल्स्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में बदलाव देखने को मिलें

Skoda Enyaq iV को दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया जा सकता है जिसमें 62 kWh and 82 kWh वेरिएंट शामिल होगा। यह वेरिएंट्स क्रमशः 177 bhp and 261 bhp की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। वहीं फुल चार्ज पर पर यह एसयूवी 510 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इसे एक हाई परफॉरमेंस RS ट्रिम में भी लाया जाएगा जो 300 bhp की पॉवर जनरेट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.