Ducati ने भारतीय बाजार में बीएस-6 फ्युल स्टैनडर्ड इंजन वाली Hypermotard 950 बाइक को लॉन्च किया है। डुकाटी नई बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट नहीं लाई है और सिर्फ Hypermotard RVE वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत १२.९९ लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक SP वेरिएंट की भारत में एक्स-शोरूम कीमत १६.२४ लाख रुपये तय की गई है। हाइपरमोटर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – 950, 950 RVE और 950 SP.
इंजन और पावर स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो, डुकाटी ने बीएस6 इमिशन नॉर्मस को पूरा करने के लिए इस साल हाइपरमोटर्ड 950 रेंज को अपडेट किया है। इसके बावजूद, इस बाइक का ९३७cc, V-twin इंजन पुराने मॉडल की तरह ही ११४ hp का पावर और ९८ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के तीनों वेरिएंट्स में एक ही इंजन और गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
टॉप-स्पेक Hypermotard 950 SP में अब कंपनी की मोटोजीपी रेस मशीनों से प्रेरित एक नई पेंट स्कीम दी गई है। इसके अलावा SP वेरिएंट में अन्य कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। जिसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन और मार्चेसिनी व्हील शामिल हैं। इस बीच, 950 RVE में 2019 में पेश की गई हाइपरमोटर्ड 950 कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक विशेष ग्रैफिटी लीवरी मिलती है।