महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग स्कोर किया है। इस रेटिंग के साथ अब महिंद्रा की नई एसयूवी देश में मौजूद कुछ सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। (GNCAP) ने हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 700 का सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग दिया गया है। Read more to know about Mahindra XUV700 crash test and ratings.
GNCAP ने महिंद्रा एक्सयूवी700 के जिस यूनिट का क्रैश टेस्ट किया वह एंट्री लेवल वेरिएंट थी, जिसमें दो एयरबैग, एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज मिलते हैं। टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में साइड बॉडी एयरबैग, साइड हेड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और सभी सीटिंग पोजीशन में थ्री पॉइंट बेल्ट जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल कर और भी बेहतर बनाया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में १२.४९ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत १७.९९ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इंजन और पॉवर की बात करें तो XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
इसमें २.२-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो १५३ बीएचपी पॉवर और ३६० एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं २.०-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन १८८बीएचपी की पॉवर और ३८० न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल व्हील ड्राइव या ४-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है।
One thought on “Mahindra XUV700 क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग”