Mahindra Auto ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में धमाल मचाते हुए नंबर 1 की पोजिशन बरकरार रखी है और इस बार स्कॉर्पियो की वजह से ऐसा संभव हो पाया है। स्कॉर्पियो को कंपनी ने अपडेट कर बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश किया। पिछले महीने की मिडसाइज एसयूवी सेल्स रिपोर्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो के बाद महिंद्रा एक्सयूवी 700 का बोलबाला रहा।
सितंबर 2022 मिडसाइज एसयूवी सेल्स रिपोर्ट देखें तो नंबर 1 पोजिशन पर रही Mahindra Scorpio Midsize SUV की कुल 9536 यूनिट बिकी और इसकी सेल में 268 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 रही, जिसकी कुल 6063 यूनिट बिकी और यह सितंबर 2021 की 1370 यूनिट के मुकाबले 6023 यूनिट ज्यादा है।
भारत में बिकने वालीं पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी की कीमतों की बात करें तो Mahindra Scorpio Classic की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है।