Jawa Motorcycle ने देश में अपनी नई मोटरसाइकिल Jawa 42 Bobber को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को ढेर सारे फीचर्स के साथ एक शानदार लुक दिया गया है. इसके मिस्टिक कॉपर कलर की एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये, मून स्टोन व्हाइट कलर की एक्स शोरूम क़ीमत 2.07 लाख रुपये और जैस्पर रेड की एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है.
बाइक में एक 334cc का इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें 2-वे एडजेस्टेबल सीट भी दी गई है. इस बाइक को नए रेट्रो रोडस्टर स्टाइल में आने वाली जावा 42 बाइक की तरह डिजाइन किया गया है.
इस नई बाइक में एक 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30.64hp की मैक्सिमम पावर और 32.64 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. यही इंजन कंपनी के पेराक मॉडल में भी मिलता है.
इस इंजन के साथ के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जावा 42 बॉबर मे नई सीट, एक हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है. साथ ही इसमें बेहतर राइडिंग के लिए ABS कैलिब्रेशन को इंप्रूव किया गया है.
Jawa 42 Bobber में एक एलसीडी डिस्प्ले के साथ चारों तरफ एलईडी लाइटिंग दी गई है, जबकि इसका टेल-लैंप को पेराक से अलग डिजाइन किया गया है.