Komaki Electric Vehicles ने भारत में अपनी नई ई-स्कूटर Komaki Venice Eco को लॉन्च कर दिया है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 79,000 रुपये एक्स-शोरूम की आकर्षक कीमत पर लाया गया है। इस कीमत पर Komaki Venice Eco देश की सबसे सस्ती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सूची में शामिल हो गई है।
बात करें पॉवर की तो, कोमाकी वेनिस ईको को लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी से पॉवर मिलती है। स्कूटर में एक रियल टाइम लिथियम-आयन बैटरी एनालाइजर भी लगाया गया है। लॉन्च के साथ नई कोमाकी वेनिस कंपनी की 11 कम स्पीड और 6 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सूची में शामिल हो गई है।
कंपनी ने अपनी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आग से सुरक्षित बनाने के लिए एलएफपी बैटरी के साथ-साथ कई तरह के सेंसर का उपयोग किया है।कंपनी इस स्कूटर में एडवांस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल कर रही है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में दी गई बैटरी 2000 से ज्यादा चार्जिंग साइकिल तक चल सकती है।
अत्याधुनिक विशेषताओं के अलावा, कोमाकी वेनिस स्लीक और ट्रेंडी डिजाइन में आती है। यह स्कूटर गार्नेट रेड, सैक्रामेंटो ग्रीन, जेट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, ब्राइट ऑरेंज और सिल्वर क्रोम रंग विकल्पों में पेश की गई है।