September 13, 2024
EeVe Atreo & Ahava Electric Scooters भारत में लॉन्च

EeVe Atreo & Ahava Electric Scooters भारत में लॉन्च

Eeve Electric Scooters आज भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Eeve Atreo और Ahava को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटरों में Eeve Atreo की रेंज ९० से १०० किलोमीटर की है। वहीं Eeve Aheसिंगल चार्ज पर ६० से ७० किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

ईवी एट्रीयो को ६४,९०० रुपये जबकि अहावा को ५५,९००रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दोनों स्कूटरों को मॉडर्न फीचर्स के साथ उतारा है। दोनों स्कूटरों में कस्टमर सपोर्ट के लिए ५ साल की वारंटी के साथ बैटरी पर १ साल की वारंटी दी गई है।

ईवी एट्रीयो की बात करें तो इसमें कुछ नए स्मार्ट फीचर्स जैसे जियो टैगिंग, फेंसिंग, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को चलाने का खर्च केवल १५ पैसे प्रति किलोमीटर है। यह स्कूटर न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि यह फ्यूल में खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी। कंपनी ने स्कूटरों के लिए आसान फाइनेंसिंग विकल्प भी पेश किये हैं जिनका लाभ दोनों मॉडलों के ग्राहक उठा सकते हैं। एट्रीयो को दो रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है।

इसमें पहला डुअल टोन ब्लैक और रेड है और दूसरा मोनोटोन ग्रे है। ईवी अहावा की बात करें तो इसमें २५० वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर ६० से ७० किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इस मॉडल में भी सभी तरह के स्मार्ट फीचर दिए हैं। यह स्कूटर दो डुअल टोन रंग विकल्प में उतारी गई है, जिसमे पहला ब्लू एंड ब्लैक और दूसरा रेड और ब्लैक डुअल टोन रंग है।

ईवी इंडिया देश में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक की मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करती है। ईवी के स्कूटर्स आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट जैसे नए गफीचर से लैस हैं। कंपनी प्लगएनगो ब्रांड के तहत चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.