Hero Motocorp भारत में Hero Xtreme 200S का BS6 वेरियंट Hero Xtreme 200S BS6 लॉन्च कर दिया है। बाइक के नए अवतार को BS6 कंप्लायंट oil cooled इंजन और LED हेडलैंप्स के साथ ही Auto Sail जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
हीरो एक्सट्रीम 200 एस बीएस6 वेरियंट को भारत में १,१५,७१५ रुपये एक्स शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल हीरो एक्सट्रीम 200एस ९८,५०० रुपये में लॉन्च की थी, इस तरह इसके बीएस6 वेरियंट की कीमत १७ हजार रुपये ज्यादा है। हीरो एक्सट्रीम 200एस बीएस6 डिजाइन और पावर के मामले में पहले वाले वेरियंट से ज्यादा अच्छी लगती है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में युवाओं को आकर्षित करेगी, इसलिए इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी रखा गया है। Hero Xtreme 200S BS6 की इंजन क्षमता की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 200 सीसी बीएस-VI प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन रखा है, जो ८५०० आरपीएम पर १७.५ बीएचपी की पावर और ६५०० आरपीएम पर १६.४ एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
चूंकि यह बाइक काफी तेज भागने में सक्षम है, इसलिए एयर कुल्ड इंजन से बाइक के परफॉर्मेंस और इंजन पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। हीरो एक्सट्रीम 200एम के इस नए अवतार में ७ स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस और २७६ एमएम फ्रंट डिस्क और २२० एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी है।