Ather 450X को हाल ही में ६ शहरों में लॉन्च किया गया है और अब इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसे सबसे पहले बैंगलोर व चेन्नई में डिलीवर किया जाएगा, उसके बाद अन्य शहरों में डिलीवर किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई और कोयम्बटूर में अप्रैल २०२१ से डिलीवरी शुरू की जाएगी।
Ather 450X, Ather 450 का अपडेटेड वैरिएंट है। इस स्कूटर में कई नए फीचर्स और इनस्ट्र्मेंट जोड़े गए हैं । एथर 450एक्स को इस साल जनवरी में ९९०००० रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। एथर 450एक्स को दो परफॉर्मेंस पैक में लाया गया है जिसमें प्लस व प्रो शामिल हैं। इस स्कूटर को मासिक सब्सक्रिप्शन चुका कर खरीदा जा सकता है जिसमे प्लस व प्रो के लिए क्रमशः १६९९ रुपये व १९९९ रुपये प्रति महीने देने होंगे, अगर आप यह सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसकी कीमत ९९००० रुपये (एक्स शोरूम) होती है।
अगर आप स्कूटर की पूरी कीमत चुका कर खरीदना चाहते हैं तो एथर 450एक्स प्लस को १.४९ लाख रुपये (एक्स शोरूम) व प्रो को १.५९ लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। एथर 450एक्स में 6 kW की बैटरी लगाई गयी है, जो २६ Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
सिंगल चार्ज पर एथर 450एक्स 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने चार्जिंग को भी 50 प्रतिशत तक बेहतर किया है, इसके लिए सेकंड जनरेशन चार्जर लाया गया है। एथर 450 एक्स के लिए बाय-बैक स्कीम भी लॉन्च किया गया है। कंपनी एथर 450 एक्स पर ३ सालों के बाद कन्फर्म बाय-बैक की गारंटी दे रही है।