बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ather Energy स्कूटर Ather 450X के Collectors Edition अनविल कर दिया है। कंपनी एथर 450X Collectors Edition को केवल उन ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी जिन्होंने Ather 450X के आधाकारिक लॉन्च के पहले इस स्कूटर को प्री-बुक कर लिया था।
Ather 450X को २८जनवरी २०२० को लॉन्च किया गया था। एथर 450एक्स कलेक्टर एडिशन एक लिमिटेड वैरिएंट एडिशन स्कूटर होने वाली है, जिसे कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा। इस स्कूटर में स्टैंडर्ड एथर 450एक्स के मुकाबले काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में पारदर्शी बॉडी पैनल लगाए जाएंगे जो इसे अन्य स्कूटरों से बिलकुल अलग बनाएंगे। ट्रान्सपरंट बॉडी पैनल इस स्कूटर को काफी अलग लुक देगा जो भारत में किसी स्कूटर में पहली बार लगाया जा रहा है।
इस पारदर्शी पैनल से स्कूटर में दिया गया ट्रेलिस एल्युमीनियम फ्रेम देखा जा सकेगा साथ ही स्कूटर के अंदर के कुछ इक्विपमेंट भी देखे जा सकेंगे। एथर 450एक्स में ६ kW की बैटरी लगाई गयी है, जो २६ Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ६.५ सेकंड में ० से ६० किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। सिंगल चार्ज पर एथर 450एक्स ८५ किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।