अॅथर एनर्जी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर अॅथर 340 (Ather 340) लॉन्च की है। स्कूटर चार साल तक विकास में रही है, और इसकी कीमत १.१ लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है, जो इसे भारत में स्थानीय रूप से निर्मित सबसे महंगी स्कूटर बना देगी। इस प्रोजेक्ट में कई बाधाएं आई है, लेकिन इसे बहुत अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ है।
उदाहरण के लिए, २०१४ में फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल से १ मिलियन की धनराशि मिली। बाद में २०१६ में हीरो मोटोकॉर्प ने कंपनी में २०६ करोड रुपए इनवेस्ट किए। कंपनी सालाना २०,००० स्कूटर बनाने की क्षमता के साथ व्हाइटफील्ड बेंगलुरू मे अपना प्लांट मॅनीफॅक्चर कर रही है।