December 14, 2024
Honda Civic Diesel BS6 भारत में हुई लॉन्च

Honda Civic Diesel BS6 भारत में हुई लॉन्च

Honda Car India ने Honda Civic BS6 Diesel मॉडल (BS6 Honda Civic Diesel) लॉन्च कर दिया। BS6 Honda Civic डीजल मॉडल दो वेरियंट (VX और ZX) में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश:२०.७२ लाख और २२.३४ लाख रुपये है। वहीं, Honda Civic का बीएस6 पेट्रोल मॉडल मार्च २०१९ से ही मार्केट में उपलब्ध है।

Honda Cvic BS6 Diesel मॉडल में १.६-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन है। यह rpm पर ११८ bhp की पावर और २००० rpm पर ३०० Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।अपग्रेडेड इंजन के अलावा कंपनी ने होंडा सिविक डीजल मॉडल के VX वेरियंट में भी कर्टन एयरबैग्स दे दिए हैं।

इसका मतलब अब सिविक के डीजल मॉडल में ६ एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। बीएस6 डीजल इंजन के अलावा होंडा सिविक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। होंडा की यह शानदार सिडैन शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर के साथ आती है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और यूनीक स्टाइल वाली C-शेप एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

सिविक कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आती है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ ७-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ७-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ८-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए डीजल मॉडल में ६ एयरबैग्स के अलावा, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, होंडा लेन वॉच, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.