ऑटो एक्सपो २०२० में MG Hector Plus को पेश किए जाने के बाद, MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने अपनी बहुप्रतीक्षित 6-सीटर एसयूवी को भारत में १३.४८ लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया।
Hector Plus की लॉन्चिंग के बाद, एमजी अब जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में अपनी नई एसयूवी ग्लोस्टर को पेश करने की तैयारी में जुट जाएगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया है।नई हेक्टर प्लस में सामान्य 5-सीटर हेक्टर एसयूवी में इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म दिया गया है। इस एसयूवी की बिक्री पहले २०२० की पहली छमाही से शुरू हो जानी थी लेकिन महामारी संकट के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई। यह कंपनी के सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector का ज्याद स्पेशियस वर्जन है।
इंजन कि बात करे तो नई MG हेक्टर प्लस को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। १.५ लीटर पेट्रोल, १.५ लीटर पेट्रोल हाईब्रिड और २.० -लीटर डीजल इंजन। १.५-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन १४३ ps का पावर और २५० Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ DCT ट्रांसमिशन दिया गया है। २.०-लीटर डीजल इंजन १७० PS का पावर और ३५० Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें ६-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। एमजी हेक्टर प्लस देखने में हेक्टर के जैसी ही लगती है।
हालांकि नई एमजी हेक्टर प्लस में खासकर फ्रंट में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका लुक हेक्टर से थोड़ा अलग हो जाता है। नई हेक्टर प्लस के लुक की बात करें तो, इसमें नई चमकदार ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसे स्लीक लुक वाली एलईडी डीआरएलएस का साथ मिलता है। इसके अलावा, इसमें नए हेडलैम्प्स दिए गए हैं जो इसे और आकर्षक और क्लासी लुक देता है। इसके साथ ही इसमें नए बंपर, नए फ्रंट-फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स, नए टेल लैंप और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स भी दिए गए हैं।
फीचर्स कि बात करे तो, इसके इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसमें मिलने वाला ६ सीटों वाला सेटअप है, जिसमें दूसरी रो मे कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इस सीट्स को झुकाया जा सकता है और आगे-पीछे भी किया जा सकता है। इस एसयूवी को एक हाई क्लास फील देने के लिए ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री और बेज हेडलाइनर का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा इसमें एक नया डैशबोर्ड, तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एयर वेंट, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और भी बहुत कुछ मिलता है। सेफ्टी फीचर्स कि बात करे तो हेक्टर प्लस में ६ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड फंक्शन और बहुत कुछ दिया गया है। कुल मिलाकर इसमें २५ से स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।