MG Motors ने Hector SUV का नया Dual Tone वेरियंट लॉन्च किया है. MG Hector Dual Tone वेरियंट की शुरुआती कीमत १६.८ लाख रुपये है| MG Hector Dual Tone मॉडल एसयूवी के टॉप वेरियंट Sharp में उपलब्ध है|
इसे दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जिनमें ग्लेज रेड और कैंडी वाइट शामिल हैं. इस नए ड्यूल-टोन वेरियंट को एमजी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है| MG Hector ड्यूल-टोन वेरियंट में ब्लैक रूफ और ब्लैक पिलर्स दिए गए हैं, जो इसकी बोल्ड अपील को बढ़ाते हैं |
साथ ही इस नए वेरियंट में ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) दिए गए हैं. इसके अलावा ड्यूल टोन वेरियंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हेक्टर के स्टैंडर्ड Sharp वेरियंट वाले ही हैं. हेक्टर के ड्यूल-टोन मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ १०.४ -इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड असिस्ट, आईस्मार्ट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, ६ एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.पावर स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो इसमें १.५ -लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो १४१ bhp की पावर और २५० Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है ,डीजल इंजन २.०-लीटर का है, जो १६३ bhp की पावर और ३५० Nm टॉर्क जेनरेट करता है|