अपकमिंग एमजी हेक्टर MG Hector के लिए बुकिंग ऑफिशियल तौर पर ४ जून २०१९ से शुरू होगी। दिलचस्प बात यह है कि नई दिल्ली में एमजी इंडिया का प्रमुख आउटलेट भी उसी दिन खुलता है।
भारत के ५० शहरों में खरीदार १२० आउटलेट्स से या ऑनलाइन www.mgmotor.co.in से हेक्टर बुक कर सकेंगे। कार की लॉन्चिंग और इसकी कीमत की घोषणा कुछ समय में जून के मध्य में होगी।
हालांकि अभी तक कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। एमजी हेक्टर तीन इंजन वेरिएंट में आएगी – एक १४३HP १.५-लीटर टर्बो-पेट्रोल, १७०hp, २.०-लीटर डीजल और 48V माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वर्जन। शुरुआत में ५-सीटर वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा जो २०२० में सात-सीटर वर्जन में शामिल होगा।